पत्रकार पर शिव सेना नेता और उसके साथियों ने किया जानलेवा हमला, मोबाइल फोन और नकदी भी छीनी, शादी समारोह में नशे में धुत थे हमलावर.

 जालंधर(वरिंदर राजपूत)- बीती रात व्हाइट डायमंड में शादी समारोह में नशे में धुत शिव सेना नेता और उसके साथियों ने पत्रकार और उसके साथी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। गगन उर्फ सिप्पी ने बताया कि वह शादी समारोह में गए थे। वहां पर वह प्रोग्राम में थे, इसी दौरान शिव सेना नेता और उसके साथी हुक्के के कश लगा रहे थे। उन्होंने उनकी तरफ देखा, उन्हें लगा कि शायद वह वीडियो बना रहे है। इसी दौरान उन्होंने गाली गलौज करनी शुरु कर दी। वह उनसे बातचीत ही कर रहा था, इसी दौरान शिव सेना नेता और उसके साथियों ने तेजधार हथियार से धावा बोल दिया। वह इस हमले में लहूलुहान हो गया। उन लोगों ने उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। इस हमले में उनकी जेबों में जो पर्स थे, वह भी गायब थे। पर्स में हजारों रुपए की नकदी थी। शिव सेना नेता और उसके साथियों द्वारा पत्रकारों पर हमला करना, पत्रकार भाईचारे में इस मामले को लेकर रोष है। वह इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से मिलेंगे।




1 comment

  1. Anonymous
    ਸ਼ਿਵਸੈਨਾ ਕੁੱਤਿਆ ਨੂੰ ਸੰਗਲੀ ਪਾਓ