पंजाबी की इटली में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत...

 अपरा - अपरा इलाके के एक व्यक्ति की इटली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का दुखद समातार प्राप्त हुआ है। जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार नंबरदार प्रेम लाल ढक मजारा ने बताया कि मृतक तेज पाल (48) पुत्र गंगा राम निवासी गांव मल्लां बेदियां पिछले लगभग 15 वर्षों से रोजी-रोटी कमाने और परिवार का पालन-पोषण करने के लिए इटली में काम कर रहा था। यहां गत दिन मृतक तेज पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के 2 बेटे और एक बेटी है।



Post a Comment