मकान में लगी भीषण आग, जल कर राख हुआ सारा सामान...

 मनाली- मनाली  में एक मकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग मनाली के साथ लगते खखनाल गांव में सुदर्शना ठाकुर के निवास में लगी है। हालांकि अचानक लगी इस आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया है। इस बात का अंदाजा तस्वीर देख कर लगाया जा सकता है। आग मकान की ऊपरी मंजिल में लगी जिससे भारी नुकसान हुआ है।





Post a Comment