बीमारी से परेशान व्यक्ति ने फंदा लगाकर जीवन लीला की समाप्त..

 जालंधर(वरिंदर राजपूत/हरबंस जॉनी)- दशमेश नगर में एक व्यक्ति ने बिमारी से तंग परेशान आकर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक की पहचान जीवन सिहं पुत्र हरजिंदर सिंह के तौर पर बताई गई है। मृतक की पत्नी कमलजोत कौर ने बताया कि पति एक्सीडेंट में घायल हो गया था। उसकी रीढ़ की हड्डी पर चोट लगी थी। वह बीमारी था और बैड पर था। वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। आज जब वह घर के छत से नीचे आई तो देखा कि पति फंदे से लटक रहा था। इसी मा्मले को लेकर मोहल्ला निवासी इकट्ठे हो गए। उन्होंने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही थाना प्रभारी रविंदर टीम सहित मौके पर पहुंचा।






Post a Comment