जालंधर- प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि लतीफपुरा में जो लोगों को बेघर किया गया है यह बहुत ही निंदनीय है, इस दुख की घड़ी में लोगों का हाल जानने के लिए आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता आगे नहीं आया है। जिन लोगों ने अपनी वोट देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी कि सरकार उनकी भलाई के लिए कार्य करेगी लेकिन उस सरकार ने इस दुख के समय में पीड़ितों की एक बात नहीं सुनी, उन लोगों के दुख को समझना जरूरी नहीं समझा। लतीफपुरा के लोग पिछले 70 साल से जहां रह रहे थे उनके घरों को तोड़ना बिल्कुल भी उचित नहीं था। उन्होंने बड़ी मेहनत से अपने घर बनाए थे, जो अब मलबे में ढेर हो गए। इस ठंड के मौसम में बच्चे, बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। सरकार को पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए थी। अब इन हालातों में वह कहां जाएंगे, यह सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए था। अब लोगों के मनो में आक्रोश है, आगामी निगम चुनाव में इसका खामियाजा आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
