चोरी के गहनों सहित एक गिरफ्तार...

 नकोदर - नकोदर के सुन्दर नगर में एक एनआरआई की कोठी में चोरी होने की खबर सामने आई। पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 12 घंटो में आरोपी को काबू कर लिया है।  जानकारी के अनुसार साजिश रचने वाला आरोपी परिवार का ही मैंबर है और उससे सोने के गहने बरामद किए गए हैं। नकोदर के सुंदर नगर में रहने वाले एनआरआई ने मक्खन सिंह संघेड़ा ने बताया कि उनका बेटे की शादी है जिससे संबंधी रात को एक पैलेस में जागो का प्रोग्राम रखा हुआ था। एक रिश्तेदार द्वारा उन्हें गुमराह किया गया और घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने जब घर आकर देखा तो बैग में सोने की गहने नहीं थे जिसके तुरन्त बाद पुलिस को सूचित किया गया।  डीएसपी हरजिंदर सिंह और नकोदर सिटी थाना मुखी लाभ सिंह, सदर थाना मुखी पलविंदर सिंह ने जांच शुरू कर दी। उन्हें जब एक व्यक्ति पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान व्यक्ति ने खुद ही पुलिस को बता दिया कि उसके द्वारा ही चोरी का ड्रामा रचा गया था और खुद अपने सिर पर वार करके घायल होने का नाटक किया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और उससे चोरी के करीब 19 तोले सोने के गहने भी बरामद किए गए।



Post a Comment