पुलिस ने हैरोइन और नकदी सहित 2 को किया गिरफ्तार...

 जालंधर- थाना आदमपुर की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोमनाथ पुत्र महिंदर वासी सुभानपुर त्रिलोचन सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी कंदोला के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि  पुलिस पार्टी हरिपुर मोड़ पर मौजूद थी, इसी दौरान दोनों आरोपी एक्टिवा और मोटरसाइकिल पर सवार थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस पार्टी ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपी सोमनाथ की एक्टिवा की डिक्की से 10 ग्राम हैरोइन और 5 हजार की नकदी बरामद हुई। आरोपी त्रिलोचन के कब्जे से 5 ग्राम हैरोइन और 15 हजार की नकदी बरामद हुई। आरोपियों पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Post a Comment