अमृतसर- पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माना वाला में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार देर रात काम से घर लौट रहे 2 भाईयों को लुटेरों ने लूटने की कोशिश की। इसी बीच-बचाव में लुटेरों ने गोलियां चला दी, जिसमें 1 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की टांग में गोली लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।