जांलघर(vbnews24) बस्ती शेख़ के साथ लगती चोपड़ा कॉलोनी में दिन दिहाड़े एक लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया हालाँकि चोपड़ा कॉलोनी के अंदर दाख़िल होने को लेकर बाहर गेट लगे हुए हैं इन गेटों के बाहर पहरेदार खड़े होते हैं वारदात को अंजाम देने वाला लुटेरा कोठी के पेशे से ख़ाली ज़मीन के अंदर लगे पेड़ सहारे
गया लुटेरा कोठी की शत पर जाकर बैठ गया जैसे ही उसे पता चला कि उसका रास्ता क्लीयर है वह सीढ़ियों से नीचे उतरा और कोठी के अंदर मंदिर से चोरी करने लगा जैसे ही घर की मालकिन आवाज़ सुनकर बाहर देखने निकली तो लुटेरे ने उनके गले से सोने की चेन लोकट छीन कर फ़रार हो गया घर की मालकिन ने शोर मचाया तो वह सीढ़ियों के रास्ते शत की तरफ़ भागा है और जिस कोठी के रास्ते अंदर दाख़िल हुआ था वही रास्ते से फ़रार हो गया इस बारे थाना पाँच की पुलिस को सूचित किया सूचना पाकर मौक़े पर PCR टीम के मुलाजिम मौक़े पर पहुँचे गौरव चौहान पुत्र सूरज चौहान ने बताया कि उसकी मम्मी घर में अकेली थी इसी दौरान कोठी के शत रास्ते एक लुटेरा कोठी के अंदर घुसा और मम्मी के गले से सोने की चेन लोकट छीन कर ले गया लुटेरे ने मंदिर में रखी एक सौ ग्राम चाँदी की ईंट भी चोरी की है थाना पुलिस मौक़े पर पहुँच कर जाँच में जुट गई लेकिन जाँच के दौरान लुटेरा एक CCTV कैमरे की फ़ुटेज में क़ैद हो गया वेस्ट हल्के में चोरी और लूटपाट की वारदातो का सिलसिला नहीं थम रहा चोर लुटेरे दिनदहाड़े चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हुए नज़र आ रहे