जालंधर 9 सितंबर (vbnews24 ) वेस्ट हल्के बस्ती दानिशमंदा लुसूडी मोहल्ले में सीवरेज जाम समस्या आज कि नहीं यह समस्या 30 साल पुरानी है इस सीवरेज जाम समस्या के कारण मोहल्ले निवासि बहुत ज़्यादा परेशान है इलाक़े में गंदा पानी खड़ा होने के कारण इलाक़ा निवासियों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने
बस्ती दानीशमंदा के अड्डे पर सड़क जाम करके प्रशासन के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया इलाक़ा निवासियों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करनी शुरू की विधायक के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी शुरू हो गई लंबे समय तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहा भाजपा के पूर्व पार्षद पति संदीप वर्मा आम आदमी पार्टी के कमल चौधरी वंसी प्रधान नगर निगम के अधिकारी दीपक जई भी मौक़े पर पहुँचे मोहल्ला निवासी राज कुमार जतिंदर सिंह अर्जुन कुमार यशपाल मिनाक्षी सुनीता गीता राजवीर राजधानी नीलम रेनू किरण जीत रानी ने बताया कि वह अपने इलाक़े में नारकीय जीवन जी रहे 30 साल से भी ज़्यादा पुरानी यह गंदे पानी की समस्या है जिसमें उन्हें हर रोज़ भुगतना पड़ रहा है वह गंदा पानी पीने को मजबूर हो चुके हैं लंबे समय से यह समस्या बरकरार है लेकिन किसी ने भी इस तरफ़ ध्यान नहीं दिया अब इलाक़े का ये हाल है कि उनके बच्चे भी वीमार होने शुरू हो गए हैं किसी भी नेता ने इस समस्या को गंभीर रूप से ध्यान नहीं दिया इलाक़े में सफ़ाई कर्मचारी आते हैं वह भी क्या करें 30 साल से ज़्यादा हो गए हैं इस इलाक़े में सीवरेज लाइन उसी समय की पड़ी हुई है जब इस इलाक़े में आबादी कम थी उस समय यहाँ पर सीवरेज लाइन पढ़ी हुई है आबादी बढ़ने के कारण यह समस्या हर रोज गंभीर हो गई है सफ़ाई कर्मचारी सफ़ाई करके चले जाते हैं लेकिन उस समय बाद यह समस्या उसी तरह बरकरार रख सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस तरफ़ ख़ास ध्यान दें क्या कहते हैं
विधायक महिंदर भगत बस्ती दानिशमंदा में सीवरेज जाम समस्या को लेकर क्या विधायक महिंदर भगत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं 7 सालों से वह भी सत्ता पक्ष में थे वह अपनी नालिकी का नतीजा उन पर थोप रहे हैं वह अाम जनता को गुमराह कर रहे हैं उन्होंने जनता से अपील की है कि उनके इलाक़े का कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा