डिप्टी कमिशनर ने जमीन की तकसीम, इंतकाल, जमाबंदी एवं मुसावियों के डिजिटलीकरण की समीक्षा की..

 तकसीम और इंतकाल के पुराने केसो को पहल के आधार पर निपटाने के निर्देश

जालंधर- डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने आज जमीन के तकसीम केसो, इंतकाल, जमाबंदी, मुसावियों के डिजिटलीकरण की समीक्षा की तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को इन केसो का निर्धारित समय में निपटारे करने के निर्देश दिए।आज यहां जिला प्रशासकीय परिसर में मासिक बैठक के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इंतकाल के मामलों का निपटारा निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए और विशेष तौर पर एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों का पहल के आधार पर निपटारा किया जाए। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर पैंडिंग इंतकालो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उचित प्रक्रिया अपनाते हुए बिना देरी इंतकाल केसो को निपटाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को समय पर इंतकाल जारी किए जा सके। मुसावियों के डिजिटलीकरण की प्रगति का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि जालंधर जिले में 616 मुसावियों की वैलीडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है।बाढ़ से बचाव संबंधी कार्यों को लेकर डिप्टी कमिशनर ने अधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित करने के निर्देश दिए, जो मौके का दौरा कर सतलुज दरिया के किनारे किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट देंगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ रोधी काम करवाए जाएगे, ताकि बाढ़ की किसी भी स्थिति से उचित ढंग से निपटा जा सके।डिप्टी कमिशनर ने कोविड से होने वाली मौतों में सभी संबंधित परिवारों को एक्स ग्रेशिया राशि जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 से हुई 1578 मौतों को दर्ज किया गया है और 50 हजार की एक्स ग्रेशिया राशि दी जा रही है प्रशासन को इसके लिए 1519 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 1487 केसों के पीड़ित परिवारों को राशि प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने शेष 32 केस जो कि कुछ कमियों के कारण लम्बित है को भी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र ही निपटाने के निर्देश दिए।डिप्टी कमिशनर ने पंचायती शामलाट व अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का जायजा लेते हुए कहा कि ऐसी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने आर.सी.एम.एस अपडेशन, सर्विस सेंटरों में पेंडैंसी आदि की भी समीक्षा की।



Post a Comment