सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की बड़ी कार्यवाही, पढ़ें....
जालंधर(विनोद बिंटा)-मॉडल टाउन जैसे पॉश इलाके अधीन आते लतीफपुरा में पिछले 70 वर्षों से सैंकड़ो परिवार अपना जीवन गुजर कर रहे हैं। समय समय पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा वहां कार्यवाही के आदेश दिए गए परन्तु वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. मनोज अरोड़ा के बीच-बचाव पश्चात कार्यवाही रुकती रही।लेकिन 70 वर्षों पश्चात राज्य में आप सरकार बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के नवनियुक्त चेयरमैन जगतार संघेड़ा की अगुवाई में लतीफपुरा के अवैध कब्जे ढाने के गत दिवस आदेश जारी किए गए जिसके लिए गत रात्रि से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया था।इस सब के बीच पार्षद अरुणा अरोड़ा को हाउस अरैस्ट भी किया गया। वह पुलिस कर्मियों के आगे मिन्नतें भी करती रही लेकिन उन्हें मौके ओर नहीं जाने दिया गया।इस दौरान वह भावुक भी हो गई। मिली जानकारी अनुसार डिच चला अवैध कब्जे तोड़े जा रहे है।सैंकड़ो परिवार जो वहां 70 वर्षों से जीवन गुजर कर रहे हैं, वह बेघर हो जाएंगे। यह दृश्य खासा मार्मिक प्रतीत हो रहा है।