मौसम विभाग अनुसार अगले 2 दिनों में बारिश के आसार...

 नई दिल्ली- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ जिलों में आगामी 2 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को राज्य के अधिकांश भागों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। आगामी 24 घंटों में बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।उन्होंने बताया कि बुधवार को केवल गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने व शेष सभी भागों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। 



Post a Comment