किन्नौर- जिला के निचार के एकलव्य स्कूल मार्ग के समीप बारो नामक जगह पर एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद खनेरी अस्पताल रामपुर के लिए रैफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान अमर सिंह (47) पुत्र राम कृष्ण निवासी गांव नाथपा तहसील निचार व महाबीर (60) पुत्र सोहन लाल निवासी गांव रोकचरंग तहसील निचार के तौर पर हुई है। घायलों में जगदेव (50) पुत्र गयाराम निवासी गांव एवं डाकघर पूजे तहसील निचार व भगत चंद (50) पुत्र बिहारी लाल निवासी गांव एवं डाकघर गडरे तहसील निचार शामिल है। जानकारी के अनुसार चालक जगदेव आल्टो कार में अपने अन्य 3 साथियों के साथ भावानगर से निचार की तरफ जा रहा था कि बारो के पास वह कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अमर सिंह व महाबीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीपीओ भावानगर नरेश व एसएचओ जगदीश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को खाई से निकालकर कब्जे में लिया जबकि 2 घायलों को उपचार के लिए रामपुर खनेरी अस्पताल रैफर किया गया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!