कांग्रेस और भाजपा के कौन- कौन से नेता आप में हुए शामिल, पढ़ें..

 जालंधर- सेंट्रल हलके से आप के विधायक रमन अरोड़ा ने राजनीतिक पार्टियों को बड़ा झटका दिया है। यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काकू आहलूवालिया आज साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके साथ आधा दर्जन से ज्यादा पूर्व पार्षद व सीनियर नेता शामिल हुए हैं। काकू आहलूवालिया 2 बार जिला यूथ कांग्रेस के प्रोगान रह चुके हैं। उनके पिता दलजीत सिंह आहलूवालिया और जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रह चुके हैं। काकू के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह चट्ठा, कांग्रेस से गंगा देवी, राजिंदर शेखर, गोपी चंद गुलाटी, अकाली दल से बंटी बाजवा, लक्की ओबराय व अन्य भी शामिल हुए हैं। इन सभी को स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर और राजविंदर कौर ने शामिल करवाया है।







Post a Comment