भारी बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी....

 शिमला - हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। 23 जनवरी को प्रदेश के 7 जिलों में बारिश व ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।  24 जनवरी को प्रदेश में भारी-बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट शिमला, मंडी, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए जारी किया गया है। भारी बारिश व बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। ट्रैकिंग पर जाने वाले पर्यटकों को ट्रैकिंग न करने की सलाह दी गई है बीते दिनो हुई बारिश व बर्फबारी के बाद हालात अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं। प्रदेश में 200 के करीब अभी सड़कें बंद हैं। ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए संपर्क कटा हुआ है। 



Post a Comment