पुलिस ने महिला के मर्डर केस को कुछ घंटों में सुलझाया, 2 आरोपी गिरफ्तार..

 जालंधर- पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के दिशा निर्देशो पर जालंधर पुलिस ने लूट की नीयत से लुटेरों द्वारा घर में घुस महिला की हत्या करने वाले मामले को कुछ ही घंटो में सुलझा लिया है। आरोपियों की पहचान राजकुमार पुत्र सुभाष चंद्र वासी काजी मंडी संतोषी नगर, कमलेश कुमार पुत्र मनोज वासी गांव मिलकपुर खजुरला के तौर पर हुई है। डीसीपी जसकीरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि यह वारदात रेलवे स्टेशन में रहने वाले युवकों ने की थी जो पैदल ही शिकार की तलाश में इलाके में घूम रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों का रूट ब्रेक सी.पी द्वारा बनाई विशेष टीमों में एडीसीपी आदित्य, एसीपी परमजीत सिंह और सीआईए प्रभारी अशोक कुमार व इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने इस लूट और हत्या के मामले को ट्रेस किया। बताया जा रहा है कि घर में से लूटे गए गहने नकली थे। बता दें लुटेरों ने लूट के दौरान घर में मौजूद 49 वर्षीय महिला का गला रेत हत्या कर दी है। यही नहीं लुटेरे ने हत्या की वारदात करने के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। जिस समय हत्या हुई महिला का बेटा अपने कमरे में सो रहा था और घर पर काम करने वाली महिला घर की छत पर थी। आरोपियों से 16 मोबाइल, एक छुरा, कटर, गहने, डीवीआर और खून में सने कपड़े बरामद किए है



Post a Comment