वैस्ट हलके में विधायक शीतल अंगुराल ने 3 मोहल्ला क्लीनिकों का किया उद्घाटन, विधायक ने कहा 41 तरह के टैस्ट और 91 तरह की मिलेगी दवाईयों की सुविधा जनता को..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट हलके में आम आदमी पार्टी की तरफ से 3 मोहल्ला क्नीनिक खोली गई। जिसका उद्घाटन विधायक शीतल अंगुराल ने किया। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि सरकार की तरफ से आम जनता को सुविधाएं दी जा रही है। जिसके चलते शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, भार्गव कैंप और बस्ती दानिशमंदा में 3 मोहल्ला क्लीनिक खोली गई है। इन क्लीनिक पर आम जनता को 41 तरह के टैस्ट और 91 तरह की दवाईयों की सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल, विधायक के भाई सन्नी अंगुराल, आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता राकेश काला प्रधान, आप नेता कमल चौधरी, आप नेता राज कुमार थापा, आप नेता बंस्सी प्रधान, आप नेता सुनील मांटू व अन्य शामिल थे।





Post a Comment