पुलिस व गैंगस्टरों में हुई जबरदस्त मुठभेड़...

 जगराओं-  रंगदारी लेने गए बदमाशों में गैंगवार की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर इन बदमाशों को पकड़ लिया है।  गैंगस्टर अर्श और मनप्रीत मनीला ने एक कारोबारी से 30 लाख की फिरौती मांगी थी। जब यह फिरौती वसूलने के लिए बदमाश व्यवसायी से मिलने पहुंचे तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद काफी देर तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को काबू करने में सफल रही और दूसरा गैंगस्टर फरार हो गया। एक गैंगस्टर की टांग में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गैंगस्टर फिरोजपुर से संबंधित है। इस घटना का एक ऑडियो भी वायरल होने की बात कही जा रही है। इस घटना की खबर मिलते ही शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इलाके का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा





Post a Comment