पुलिस ने हैरोइन और पिस्टल सहित 3 को किया काबू...

 जालंधर- पुलिस  पार्टी ने 2 अलग, 2 मुकद्दमों में 3 युवकों को हेरोइन व हथियारों सहित काबू किया है। जानकारी के अनुसार जंडू सिंघा चौकी की पुलिस ने दूसड़के चौक जालंधर इच्छापुर हाईवे  पर लगाए नाके दौरान 100 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित कार में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ थाना आदमपुर में मामला दर्ज किया गया है। सरबीज राय पी.पी.एस सब डिवीजन आदमपुर ने बताया कि एएसआई पुलिस पार्टी सहित चलाई सर्च आपरेशन दौरान बलजिंदर सिंह उर्फ गांधी पुत्र गुरदीप सिंह निवासी मुहदीपुर जट्टा थाना आदमपुर, जिसके खिलाफ 2 थानो में मुकद्दमा दर्ज है। पुलिस ने इसके घर रेड की तो वह फरार हो गया। उसके घर से एक देसी पिस्तौल सहित 4 जिंदा  रौंद बरामद हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ  दूसड़का-जंडूसिंघा रोड पर नाकाबंदी दौरान एक गाड़ी नंबर PB10-HJ-3577 किसान मार्का ग्रे रंग में 3 युवक सवार थे। तलाशी दौरान इनसे 100 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान बलजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह, जगदीश पुत्र सतपाल निवासी डूमेली थाना रावलपिंडी जिला कपूरथला और अमनदीप जस्सल पुत्र मनजीत सिंह निवासी रावलपिंडी जिला कपूरथला के तौर पर हुई है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।










Post a Comment