दिनदहाड़े दुकान के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोर लेकर रफूचक्कर

 जालंधर- थाना-5 के इलाके बस्ती दानिशमंदा में दिनदहाड़े चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए।  मोटरसाइकिल मालिक मिट्ठू बस्ती निवासी राहत ने बताया कि वह बेग की दुकान पर किसी काम के लिए आया हुआ था और उसने बताया कि उसे 2 मिनट का काम था। इसलिए वह मोटरसाइकिल से चाबी निकालनी भूल गया। उसने वापस आकर देखा तब उसका मोटरसाइकिल वहां पर नहीं था। सीसीटीवी कैमरे चैक किए तब उसे पता चला कि 2 एक्टिवा सवार युवक उसके मोटरसाइकिल के पास आए और उसमें से एक युवक एक्टिवा से उतर कर उसका मोटरसाइकिल स्टार्ट करके वहां से उसका मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। इस बारे पुलिस को शिकायत दी गई है। थाना-5 के इलाके में लगातार वाहन चोरी की वारदातें होती रहती है। 




Post a Comment