जालंधर- फगवाड़ा में गैंगस्टरों ने पुलिस के कॉन्स्टेबल को गोलियां मार कर हत्या कर दी।वारदात के वक्त पुलिस थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर का गनमैन कमल बाजवा क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे गैंगस्टरों का पीछा कर रहा था। गैंगस्टरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसां दी। गोलियां लगने से कमल बाजवा की मौत हो गई। इस घटना के बाद फगवाड़ा पुलिस ने इसकी सूचना आगे फिल्लौर पुलिस को दी। फिल्लौर में नाका लगाकर बैठी पुलिस की गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 3 गैंगस्टरों को गोलियां लगी हैं। गोलियां लगने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक इनके चौथे साथी के मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग जाने की सूचना भी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!