जालंधर- पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं जालंधर-अमृतसर हाईवे पर 3 गाड़ियों की टक्कर होने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी भयानक थी कि इस घटना दौरान 2 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण लंबा जाम लग गया।जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्त कर गाड़ियों को हाईवे से हटवाया। गनीमत यह रही कि इस घटना दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।