पहाड़ों पर हिमपात, मैदानी इलाकों में यैलो अलर्ट..

 शिमला- मनाली सहित पूरी घाटी में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। 2 दिन से ऊंचे इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी इलाकों में शनिवार से धुंध और शीतलहर का यैलो अलर्ट जारी किया है। 14 से 16 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है। वीरवार को मौसम का मिजाज बिगड़ने के बाद पर्यटकों को सोलंगनाला से आगे नहीं जाने दिया गया। अटल टनल के साऊथ पोर्टल में दिनभर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। सिर्फ लहौल-पांगी की ओर जाने वाले स्थानीय लोगों के फोर बाई फोर वाहनों को ही अनुमति दी गई। उधर, हामटा पास के लिए भी वीरवार को वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया था लेकिन प्रदेश में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी। हालांकि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फ बारी हुई है। बारिश के नाम पर चम्बा और लाहौल-स्पीति में ही हल्की बूंदाबांदी हुई है। प्रदेश में जनवरी के पहले 11 दिनों में 91 फीसदी और दिसम्बर में 98 फीसदी कम बारिश हुई है।



Post a Comment