श्री माता वैष्णो देवी के दरबार में हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी.....
नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है। श्री माता वैष्णो देवी दरबार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं बर्फबारी को देख श्रद्धालुओं की खुशी दोगुनी हो गई है। इस बर्फबारी को देखकर श्रद्धालु बेहद ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम इसी उम्मीद से आए थे कि शायद हमें वैष्णो देवी में बर्फबारी देखने को मिलेगी। वहीं एक श्रद्धालु कहना है कि माता ने हमारी मनोकामना पूर्ण की है और हमें खुशी है कि हमने यहां पर बर्फबारी देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक माता के त्रिकुट पर्वत स्थित मां वैष्णो देवी दरबार सहित भैरों घाटी में शुक्रवार की सुबह ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। वहीं बर्फबारी में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की हुई है।