जालंधर- थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सौरव पुत्र प्रमोद कुमार निवासी बस्ती बावा खेल के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि राज नगर नजदीक शिव मंदिर बस्ती बावा खेल के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान आरोपी स्पलैंडर PB08- BZ-3505 पर सवार होकर आ रहा था। शक के अधार पर उसे रोकर कर चैकिंग की तो उसके कब्जे से आरोपी से 10 ग्राम हैरोइन, 272 ग्राम नशीला पदार्थ, मोटरसाइकिल नंबर पीबी08- बीजैड- 3505 स्पलैंड बरामद हुआ है। आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलें दर्ज है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!