कांग्रेसी सांसद चौधरी का शव घर पहुंचा, कब होगा अंतिम संस्कार पढ़ें...

 जालंधर- कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। जैसे ही उनका शव घर पहुंचा तो उनकी पत्नी करमजीत कौर चौधरी का हाल-बेहाल हो गया। वहीं मौके पर दिग्गज नेता भी मौजूद है। बताजा रहा है कि चौधरी का अंतिम संस्कार रविवार सुबह 11 बजे पैतृक गांव धालीवाल में किया जाएगा। बता दें कि चौधरी संतोख सिंह राहुल गांधी की  भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चल रहे थे तभी उनकी धड़कन तेज हो गई। इसके बाद राहुल ने यात्रा को बीच में रोका और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने संतोख चौधरी को मृत घोषित कर दिया है। 












Post a Comment