इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पढ़ें...

 जालंधर- इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी रंजीत सिंह जीता मोड गत रात्रि अपने गांव काला सिंघिया घर जा रहे थे। जब वह मॉडल हाउस घास मंडी पहुंचे तो सड़क पर लगे बिजली के खंभे से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसे के दौरान गाड़ी के एयर बैग खुल गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। रंजीत सिंह ने बताया कि वह रविदास चौक की तरफ से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार गाड़ी के आगे आ गया जिसको बचाते बचाते गाड़ी सड़क पर लगे बिजली के खंभे से टकरा गई और मोटरसाइकिल चालक वहां से फरार हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।



Post a Comment