जालंधर : सड़क हादसे में एक की मौत..

 जालंधर- न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, बस्ती बावा खेल में भांजी का जन्मदिन मना कर अपने घर जा रहे मामा की सड़क हादसे की मौत हो गई। मृतक की पहचान समीर कोहली पुत्र राज कुमार कोहली निवासी शिवराजगढ़, नजदीक पंजपीर, थाना नंबर 3 जालंधर के तौर पर हुई है।  थाना 2 के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक की बहन शिवानी महाजन और जीजा विकास महाजन को साथ लेकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की गई तो पता चला कि गुलाब देवी रोड मस्जिद के नजदीक समीर का मोटरसाइकिल अचानक फिसल गया, जिससे वह फुटपाथ से जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना इंचार्ज ने कहा कि मृतक की बहन शिवानी ने पुलिस को दिए बयानों में अपने भाई की मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराते हुए कहा कि अचानक मोटरसाइकिल स्लिप हो जाने से उसके भाई की मौत हुई है और वह किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करवाना चाहते। 




Post a Comment