अवैध रेत खनन के मामले में एक गिरफ्तार...

 जालंधर- पुलिस ने अवैध रेत खनन के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ट्रैक्टर चालक की पहचान बलजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी शेख मागा थाना कबीरपुर जिला कपूरथला के तौर पर हुई है। लोहियां के प्रभारी सुरजीत सिंह पुड्डा ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई मोहन सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव युसूफपुर दारेवाल के पास मौजूद थे। इसी दौरान रेत से भरा हुए सोनालिका ट्रैक्टर को रोककर जांच की गई। इस दौरान वह रेत खनन के मामले में कोई पुख्ता कागजात नहीं दिखा सका। जिसके बाद उन्होंने रेत खनन के अधिकारी अजय कुमार को सूचित किया। मौके पर आए अजय कुमार ने जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक बलजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी शेख मागा थाना कबीरपुर जिला कपूरथला के खिलाफ अवैध खनन के मामले में काबू किया। 



Post a Comment