जालंधर- पंजाब के नामवर लेखक अली राजपुरा बीते दिन शहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान नईम खान एडवोकेट के साथ मीटिंग करते हुए पंजाब में मौजूदा मुस्लिम समुदाय के हालातो पर खुलकर चर्चा करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के बच्चों को अब मदरसों मैं दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम देना भी जरूरी है जिस पर संगठन के प्रधान नईम खान एडवोकेट ने कहा कि जल्द इसके लिए पंजाब सरकार के साथ संपर्क कर मदरसों को पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से मान्यता दिलवाने का काम किया जाएगा तो वही बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि साक्षरता को ऊपर ले जाने के लिए लगातार काम किया जाएगा। वही मुस्लिम संगठन पंजाब की तरफ से लेखक अली राजपुरा जिन्होंने 20 से ज्यादा किताबें लिखी है और हाल ही में उनकी रिलीज हुई किताब सिख-मुस्लिम की आपसी सांझ को भी देश विदेशों में सराहा गया है। पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें स्टेट अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया है। इस मौके पर उनके साथ सिकंदर शेख, अमजद अली खान, जब्बार खान, वसीम भी मौजूद थे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!