वैस्ट हलके के तारा सिंह एवेन्यू में बेटे को बनाया बंधक, मां का किया हत्या...

 जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना बस्ती बावा खेल के इलाके तारा सिंह एवेन्यू में बेटे को बंधक बनाकर उसकी माता का कत्ल कर दिया गया।मृतक की पहचान कमलजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह निवासी तारा सिंह एवेन्यू के तौर पर बताई गई है। इस मर्डर की सूचना पाते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची। सतबीर उर्फ गौरव ने बताया कि उसके बंधक बनाकर 2 युवकों ने तेजधार हथियार से उसकी मां की हत्या कर दी है। यह हत्या लूट की नियत से हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।






Post a Comment