जालंधर के तारा सिहं एवेन्यू में महिला के कत्ल के मामले में जानने के लिए पढ़ें...

 जालंधर (विनोद बिंटा)- थाना बस्ती बावा खेल के इलाके तारा सिंह एवेन्यू कलोनी में दिनदिहाड़े महिला को तेजधार हथियारों से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी गई। घर में उसका 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा सतबीर उर्फ गौरव और घर में काम करने वाली महिला भी मौजूद थी। गौरव को घर के कमरे में ही बंधक बना लिया और काम करने वाली छत से कूद गई और घायल हो गई। मृतक की पहचान कमलजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह के तौर पर हुई है। मौके पर पहुंची मृतका की रिश्तेदार माही संधू निवासी गांव चौगांवा ने बताया कि 2 बजे के करीब उसकी भाभी का फोन आया कि उनके घर के बाहर 2 शक्की व्यक्ति घूम रहे है। उन्हें उसने कहा कि दरवाजा मत खोलना और उनके घर जो पालतू कुत्ता है, उसे छोड़ देना कुछ समय बाद घर के अंदर से चीखने चिल्लाने की अवाज आई। जब वह मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि कोठी के अंदर उसकी भाभी का शव लहूलुहान पड़ा है और पुलिस मौके पर मौजूद है। घर के अंदर अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है, उनका कुत्ता भी घायल है। गौरव को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। माही संधू के अनुसार हत्यारे उनके घर से 2 मोबाइल फोन भी ले गए है। अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में कोई जानकार भी आ सकता है।






Post a Comment