सड़क हादसे में फोटोग्रॉफर की मौत...

 जालंधर- देहात के मलसियां में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप निवासी मूसेवाल के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार कुलदीप शाहकोट में फोटोग्रॉफी का काम करता था। देर रात काम खत्म करने के बाद मूसेवाल (नकोदर) के लिए मोटरसाइकिल पर निकला था, लेकिन गहरी धुंध के कारण मूसेवाल की जगह फोटोग्रॉफर मलसियां में जा पहुंचा। मलसियां से आगे गहरी धुंध में उसे डिवाइडर नजर नहीं आया। बाइक नंडिवाइडर से टकराई और फोटोग्राफर पक्की सड़क पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। धुंध में देर रात को डिवाइडर से टकराने के बाद बुरी तरह से जख्मी हुआ फोटोग्राफर कुलदीप निवासी मूसेवाल (नकोदर) कड़ाके की ठंड में सड़क पर पड़ा रहा। सुबह जब लोग काम के लिए निकले तो उन्होंने उसे घायल अवस्था देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत प्रभाव से उसे अस्पताल में लेकर गई, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी मलसियां के एएसआई जगदेव सिंह और मनदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। 






Post a Comment