विभाग ने पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए जारी किए यह आदेश..

  मोहाली-  पंजाब के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील खाने वाले बच्चों के लिए रोजाना एक किस्म का खाना नहीं दिया जाएगा। बच्चों को बिल्कुल अलग और साफ-सुथरा खाना मुहैया करवाया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थी हफ्ते में एक बार खीर भी खा सकेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा मिड-डे मील के लिए साप्ताहिक मेन्यू तैयार किया है, जिसके अनुसार बच्चों का खाना तैयार किया जाएगा। विभाग द्वारा स्कूलों को आदेश भी जारी किए गए है कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो ऐसा करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग के मेन्यू के अनुसार बच्चों को दाल, रोटी, राजमा, चावल, कढ़ी, मौसमी सब्जियां आदि मिड-डे मील के दौरान दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि राज्य के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी और एलीमेंट्री स्कूलों में पढ़ते बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। इस कारण हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है।






Post a Comment