नई दिल्ली- रेलवे ने रविवार को कहा कि कोहरे के कारण 480 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोहरे के कारण करीब 335 रेलगाड़ियों के आवागमन में देरी हुई, 88 ट्रेन रद्द कर दी गईं, 31 रेलगाड़ियों का मार्ग बदलना पड़ा और 33 रेलगाड़ियों की यात्रा को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया।'' पश्चिमोत्तर भारत तथा निकटवर्ती मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के कारण सड़क, रेल और विमान यातायात पर असर पड़ा है। इदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह साढ़े 5 बजे बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। यात्रियों को उड़ानों के बारे में अद्यतन सूचनाओं के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!