सीआईए स्टाफ ने युवक की उंगलिया काटने वाले भूप्पी राणा गैंग के 2 सदस्यों को किया काबू..

 मोहाली - सीआईए स्टाफ ने शंभू बैरियर में हुए एनकाउंटर दौरान भूप्पी राणा गैंग के 2 सदस्यों को काबू किया गया है। पकड़े आरोपियों में नाम गौरव उर्फ गोरी और तरुण है। सीआईए स्टाफ के साथ हुए मुकाबले में गौरव उर्फ गोरी के पैर में गोली लगी है। आपको बता दें की आरोपियों ने बड़माजरा में एक नौजवान की उंगलिया काट दी थी। डीएसपी गुरशेर संधू की अगवाई में सीआईए स्टाफ मोहाली की टीम ने यह ओप्रशन किया। आरोपियों की तलाशी के दौरान उनसे हथियार भी बरामद किए गए है।


Post a Comment