शहर के पॉश इलाके में लगी भयानक आग, पढ़ें...

जालंधर- शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के साथ लगते संघा चौक में खाली प्लाट में टेंट लगाए बैठे रजाई व रुई पिंजाई के फड़ी पर आग लगने का मामला सामने आया है। जहां स्थानीय लोगों द्वारा पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आग लगने से काफी सामान जलकर राख हो गया है। 


Post a Comment