सिलेंडर फटने से घर की छत के उड़े परखच्चे...

 

गोराया-  गांव धुलेता में एक गरीब परिवार के घर में गैस सिलेंडर फट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया जिससे उसके घर की छत उड़ गई और घर में रखा सामान भी जल कर राख हो गया। पीड़ित जसवीर जस्सा ने बताया कि वह और उनकी बेटी घर में थे। उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी, जसवीर खुद चाय बनाने के लिए किचन में गए और जैसे ही उन्होंने गैस ऑन की सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ गई। पिता-पुत्री ने घर से भागकर जान बचाई। आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। किचन में रखा फ्रिज, सिलेंडर, गैस चूल्हा, राशन और बगल के कमरे में बिस्तर, कपड़े, गद्दा, मोबाइल फोन सहित सभी उपकरण जलकर राख हो गए। इस हादसे से उनके घर की छतें भी गिर गई। उन्होंने बताया कि घर के बगल में पुलिस थाना है, जहां सूचना देकर उन्होंने दमकल को बुलाने को कहा लेकिन पुलिसकर्मी ने कहा कि उनके पास नंबर नहीं है, जिसके बाद गांव वासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है। 



Post a Comment