भोपालः मध्य प्रदेश में रीवा और सतना जिलों की सीमा पर एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को टक्कर मार दी जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। प्रत्यक्षर्दिशयों ने दावा किया कि हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे बरखड़ा गांव के पास सुरंग के बाहर हुआ और बसों में सवार लोग सतना शहर में ‘कोल महाकुंभ’ से लौट रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शबरी माता जयंती के अवसर पर दिन में इस कार्यक्रम को संबोधित किया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ राजेश राजोरा ने बताया, ‘‘15 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर है।’’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सीमेंट लदा ट्रक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया। टक्कर लगने से एक बस पलट गई और दूसरी बस दूसरी तरफ पलट गई जिसके कारण यात्रियों को चोटें आई।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!