चंडीगढ़- पंजाब की गोइंदवाल साहिब जेल में रविवार को हुई गैंगवार की एक घटना में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 2 आरोपियों को मार डाला गया है। मरने वाले दोनों गैंगस्टरों की पहचान मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह के रूप में हुई हैं। एक तीसरा अपराधी हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल गैंगस्टर का नाम केशव जो बठिंडा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार तीनों कैदियों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। ये सभी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी थे। इस घटना के बाद पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल उठने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान का जेल में बाकी कैदियों के साथ मामूली बात को झगड़ा हुआ था। इसके बाद मनमोहन सिंह और केशव भी आ गए। तीनों पर धारदार हथियारों के साथ जानलेवा हमला किया गया जिसमें मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और केशव अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। बताया जाता है कि हमला सीधे सिर पर किया गया था। इससे साबित होता है कि हमले का उद्देश्य तीनों को जान से मारने का ही था। तरनतारन के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि दोपहर में जेल से लाए गए तीन घायलों में से 2 की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मारा गया गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का मेंबर था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जग्गू भगवानपुरिया गैंग और लॉरेंस गैंग के सदस्य शामिल थे लेकिन जेल में इनका 2 गुट बन गया था। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान ने 10 दिनों तक उसके घर की रेकी की थी। रेकी कर वे सारी जानकारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को देते थे और वहीं से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सारी साजिश रची गई थी।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!