इंदौर- रामनवमी के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 20 से अधिक लोग कुएं में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर कमिश्नर, नगर निगम की टीम और बचाव दल पहुंचा है। बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिरे हैं जिनमें से 6-7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।
फिलहाल मंदिर की दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार स्नेह नगर के पास पटेल नगर में मंदिर में हवन चल रहा था। यहां श्रद्धालु बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे। वजन ज्यादा होने की वजह से छत धंस गई। कई लोग बावड़ी में गिर गए। इसमें कई लोग दीवाल से सटके बैठे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 7-8 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। रेस्क्यू जारी ऑपरेशन है।