जालंधर(बिंटा/वरिंदर)- वैस्ट डिविजन में नशेड़ियों का साम्राज्य कायम है। आए दिन नशेड़ियों द्वारा चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना और लड़ाई झगड़े करने के मामले सामने आते रहते है। आज वार्ड नंबर 44 के हरसिमरनजीत सिंह बंटी के दफ्तर में काम करने वाले व्यक्ति पर नशेड़ियों ने इसलिए हमला कर दिया कि उसने उन्हें नशा करने से मना किया। नशेड़ियों का एक झुंड पार्क में इकट्ठा होकर खुलेआम नशे का सेवन कर रहा था।
इस हमले में वह व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया। इस बारे थाना 5 की पुलिस को सूचित किया गया। नरेश भंडारी ने बताया कि वह डिप्टी हरसिमरनजीत सिंह बंटी के दफ्तर में काम करता है। आज वह वार्ड में कुछ सरकारी मुलाजिम के साथ किसी कार्य को लेकर निकले थे। इसी दौरन उन्हें इलाके से शिकायतें आ रही थी कि पार्क में नशेड़ियों का जमवाड़ा लगा रहता है और वह नशा करके गाली गलोच करते है। कई बार उन्हें मना किया लेकिन नशा करके के वह किसी की नही सुनते। आज उन्हें जब नशा करने से मना किया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया।
कुछ दिन पहले उसनें अपनी आंख का ऑपरेशन करवाया था। उसी आंख पर नशेड़ियों ने चोट मारी है। एक युवक को मौके पर ही काबू करके पुलिस के हवाले किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।