2 युवक नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी...

 आनंदपुर साहिब- होला मोहल्ला के लिए आनंदपुर साहिब गए कपूरथला के 2 युवकाें की नदी में डूबने से मौत हाे गई हैं, जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया हैं और दूसरे की तलाश की जा रही हैं।  जानकारी के अनुसार सिमरन सिंह पुत्र आलम सिंह निवासी कैंपपुरा कपूरथला और बीर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव इबन जिला कपूरथला होल्ला माेहल्ला स्थित आनंदपुर साहिब गए थे। उसके एक दोस्त कंवर सिंह ने फोन पर बताया कि देर रात बाथरूम जाने के बाद दोनों युवक हाथ लगे, तभी अचानक सिमरन सिंह का पैर फिसला तो वह नदी में गिर गया। कंवर सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने गोताखोरों की मदद से सिमरन सिंह के शव को नदी से निकाल लिया है, जबकि बीर सिंह की तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर जा रहे हैं। इस घटना को लेकर दोनों युवकाें के गांव में शोक की लहर छा गई है।


Post a Comment