दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख..

 जालंधर- जिला जालंधर के फिल्लौर पर किला रोड पर पड़ते रेलवे स्टेशन के सामने प्रिंस टेलर दर्जी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान पर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग लगने का पता सुबह उस समय लगा जब दुकानदार ने दुकान खोली तो अंदर से धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया।  दुकान मालिक रोहित कुमार ने बताया कि वह पुलिस कर्मचारी की वर्दियां सिलने का काम करता है। भारी मात्रा में पुलिस वालों की वर्दी का कपड़ा और सामान पड़ा था, जो आग लगने के कारण जलकर राख हो गया। उसका करीब 7 लाख रुपए का नुक्सान हो चुका है। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।





Post a Comment