सड़क हादसा : दंपति की मौत, एक गंभीर घायल...

  जालंधर- नकोदर रोड पर स्थित गांव नंगल जीवन के नजदीक मोटरसाइकिल और बस के बीच हुई टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। मृतकों की पहचान मोहम्मद वसीम उसकी पत्नी जावी निवासी गांव मुद्दा के रूप में हुई है जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम मोहम्मद शकील बताया गया। पुलिस को दिए बयान में मृतक व घायल के परिजन मोहम्मद राविक ने बताया कि उसकी बहन जावी वा जीजा वसीम भाई मोहम्मद शकील के साथ अस्पताल से दवाई लेने के लिए जा रहे थे, इस दौरान गांव नंगल जीवन के नजदीक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। रफीक ने नकोदर थाना पुलिस को बताया कि इस दौरान भाई मोहम्मद शकील बाइक से गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जांच अधिकारी के सरबजीत सिंह ने बताया कि बस चालक मौके से फरार है और उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।



Post a Comment