दो बाइकों की टक्कर : पूर्व फौजी की मौत, दूसरे की हालत गंभीर..

 करनाल- जिले में 2 बाइकों में भिड़ंत हो गई जिसमें पूर्व आर्मी के जवान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। जानकारी के मुताबिक सांभी गांव का सरदार कश्मीर सिंह बुलेट बाइक पर सवार होकर नीलोखेड़ी से अपने घर जा रहा था। अंजनथली के पास सामने से आ रही एक बाइक के साथ टक्कर हो गईं। दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जिसमें से सरदार कश्मीर सिंह ने अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।


Post a Comment