चोरी के मोटरसाइकिल और एक्टिवा सहित एक गिरफ्तार..

 जालंधर- कमिश्नरेट थाना 6 की पुलिस ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी गिरफ्तार है। उसके कब्जे से 4 मोटरसाइकिल और 4 एक्टिवा बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान रोनिस भंडारी उर्फ मिट्ठी पुत्र संजय भंडारी निवासी बस्ती शेख जालंधर के तौर पर हुई है। एडीसीपी आदित्य, थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि एएसआई जगदीश ने आरोपी रोनिस भंडारी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों मोहित मांडला उर्फ बब्बू पुत्र यशपाल निवासी मॉडल हाउस, मन्नी पुत्र रमेश लाल निवासी भार्गव कैंप साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। मन्नी और मांडला को नामजद कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 4 एक्टिवा- सफेद रंग एक्टिवा पीबी-08-डीएन-8436, सफेद रंग एक्टिवा नंबर पीबी-08- सीके-1722,सफेद रंग एक्टिवा नंबर पीबी-08-डीटी-1456, सफेद रंग एक्टिवा नंबर पीबी-08-सीयू-1218 और 4 मोटरसाइकिल- सप्लैंडर रंग सिल्वर नंबर पीबी-09-एडी--9120, सप्लैंडर रंग काला नंबर पीबी-08-बीटी-6529, सल्पैंडर रंग काला नंबर पीबी-08-सीवाई-3776, सप्लैंडर रंग काला नंबर पीबी-08-डीजे-8481 बरामद किए गए है। फरार आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।





Post a Comment