फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख....

 जालंधर- थाना डिवीजन नंबर 1 के अंतर्गत आते सोढल क्षेत्र में एक धूप बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई फायर बिर्गेड की टीम को सूचित किया गया, फायर बिर्गेड की टीम ने आकर आग पर काबू पाया।


हिमालय सुगंधित धूप के मालिक हरीश ने बताया की सुबह जब फैक्ट्री खोली तो शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई जिस पर तुरंत जो मुलाजिम आए थे वह बाहर की तरफ भागे अपनी जान बचाई आग से जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।

इस आगजनी में 4 लाख के करीब सामान जलकर राख हो गया
 वही फायर अफसर ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही तुरंत आग बुझाने के लिए टीम में पहुंच गई स्थिति पर काबू पा लिया गया है






Post a Comment