जालंधर- जल्द ही नगर निगम के चुनाव आने वाले है जिसको लेकर वैस्ट डिविजन की राजनीति गर्माती रहती है। कई नेता भाजपा छोड़कर आप में शामिल हो रहे है और कई नेता भाजपा और कांग्रेस में शामिल हो रहे है।
गुूरु नानक कालोनी में आज बैठक का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा नेता मोहिंदर भगत पहुंचे। इस बैठक में परमजीत उर्फ गोल्डी भाजपा में शामिल हो गया। मोहिंदर भगत ने सिरोपा पहनाकर अपनी पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर अश्वनी अटवाल, उनके भाई संजीव अटवाल, पूर्व पार्षद दर्शन भगत, दिनेश जोशी व अन्य शामिल थे।